Share this News..
रायपुर । संजय नगर में डामर सड़क के आधे हिस्से पर नीव डालकर बनाई गई 12 दुकानों को नगर निगम ने धराशाही कर दिया । 3 साल पहले रिंग रोड से लगाए गए बकरा मार्केट के पीछे सड़क को आधा कर आधे सड़क पर दुकान बनाया गया था । आज सुबह बुलडोजर ने सब को धराशाही कर दिया । आपको बता दें कि ये दुकानें बेजा कब्जा जमीन पर बनाई गई थीं जो कि रात के 3बजे तक भी संचालित होती रहती रहती थी और यहां सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था लाख शिकायतों के बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी । आसपास स्कूल केंपस ज्यादा होने की वजह से वहां छात्राओं का आना जाना लगा रहता था ।और इन दुकानों की वजह से छात्रों को काफी परेशानी होती थी और सामाजिक तत्व भी कई बार कैंपस में घुसकर गाली गलौज करते थे । छत्तीसगढ में बीजेपी की जीत के बाद ऐसे अड्डों को निशाना बनाते हुए बुल्डोजर चलाने का कार्य शूरू हो गया है।