Share this News..
रायपुर । चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीति दलों के नेताओं की सुरक्षा काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में भारत सरकार ने जगदलपुर विधानसभा प्रत्याशी किरण देव सहित 23 अन्य बीजेपी नेताओं को एक्स श्रेणी और 30 प्रत्याशियों को Z+ की सुरक्षा देने के निर्देश जारी किए हैं।
और यह सुरक्षा 31 दिसंबर तक उनके साथ रहेगी। सीआरपीएफ द्वारा नेताओं को Y+ और Z+ के तहत सुरक्षा दी जाएगी। दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के अलावा कोंडागांव के बीजेपी नेताओं को भी शामिल किया गया है।
हाल ही में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह लिस्ट जारी की है। सभी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
जिसके तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उक्त सभी नेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन भी करना होगा। सूची के अनुसार बीजापुर जिले में 9, दंतेवाड़ा जिले में 10, सुकमा जिले में 2, कोंडागांव में एक और कांकेर जिले के 2 भाजपा पदाधिकारियों को यह सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते अमित जोगी समेत 30 प्रत्याशियों को Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है। अमित जोगी को Z प्लस सिक्योरिटी देने पर सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 30 लोगों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और लोगों को भी दिया जाना चाहिए।
सीएम बघेल ने कहा, अमित जोगी ने भी चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। यह पूरी क्रोनोलॉजी है। जोगी और रमन सिंह की दोस्ती सभी जानते हैं।