शहर में अवैध रुप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस की दबिश,,,रसूखदार 07 लोगों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही,,,आरोपियों से भारी मात्रा में हुक्का सामग्री जप्त,,,

Share this News..

कोरबा । 22 जनवरी को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी करवाई करते हुए टीपी नगर कोरबा में कुछ लोगों द्वारा भारी मात्रा में हुक्का बार का अवैध रुप से संचालन किये जाने पर 7 लोगों को पकड़ा ।

जब पुलिस ने दबिश दी उस वक्त मौके पर कुल 07 लड़के हुक्का पीते मिले जो सम्पूर्ण कमरे में हुक्काबार जैसी स्थिति निर्मित कर संयुक्त रुप से भारी मात्रा में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद सेवन करते पाये गये ।जिनसे पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम हामीद मेमन, विकास ठाकुर, आयुष सिंह रिषभ अग्रवाल, प्रीतम साहू, ओएश मेमन एवं समीर सिंह बताऐ है । जिन्हे मौके पर इतनी भारी मात्रा में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद का सेवन करने/कराने के संबंध में धारा 91 दं.प्र.सं. का नोटिस देकर वैध दस्तावेज / अनुज्ञप्ति की मांग किया गया, जिनके द्वारा कोई लायसेंस नही होना लेख कर जवाब प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहों के आरोपीगण के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक (01) हुक्का पीने का शीशा कुल 08 सेट तथा 11 नग हुक्का पाईप कीमती करीब 24000/- (02) अलादीन कम्पनी का हुक्का तम्बाकू फ्लेवर कुल 11 पैकेट कीमती करीब 1650/-, (03) अफजल कम्पनी का हुक्का तम्बाकू फ्लेवर कुल 11 पैकेट कीमती करीब 1100/- (04) अल्फाखेर कम्पनी का हुक्का तम्बाकू फ्फेसर 01 किग्रा. वाला 01 डिब्बा कीमती करीब 2449/- (05) अल अयान कम्पनी का हुक्का तम्बाकू फ्लेवर 01 किग्रा. वाला 02 डिब्बा कीमती करीब 4000/- (06) हुक्का में उपयोग किये जाने वाला अल अकबर कम्पनी का चारकोल 250 ग्राम वाला कुल 19 पैकेट कीमती करीब 1900/- कुल जुमला कीमती 35099/- को जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपीगण के विरुद्ध धारा 21 (क) (ख) सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (छ0ग0 संसोधन अधिनियम 2023) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *