Share this News..
प्रतापपुर। तस्वीरों में जिस घर पर कार्रवाई हो रही है वह घर है रिशु हत्याकांड के आरोपियों का । जिसको लेकर लगातार सड़कों पर उतरकर लोग लंबे समय से जमीदोष करने के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे थे । हत्याकांड के लगभग 10 दिन बाद प्रशासन ने कड़ा रुख तैयार करते हुए आज दोपहर में बुलडोजर के साथ आरोपियों के घर को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई शुरू की जिसके लिए बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला के साथ नगर पंचायत पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे । वही बैरिकेड लगाकर जहां लोगों को घरों से कुछ दूरी पर रोक दिया गया था वही घर के आसपास क्षेत्र में धारा 144 भी लागू की गई थी ।
अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के मीडिया को देखकर पसीने छूट गए और उन्होंने पहले तो आनन फानन में बुलडोजर को वापस भेज दिया लेकिन मीडिया की नजरों से बचाते हुए आरोपियों के घर को पीछे से जब बुलडोजर पीछे से ढाह रहा था तो यह तस्वीर हमारे कमरे में कैद हो गई जब इस संबंध में प्रतापपुर तहसीलदार सवाल किया गया से सवाल तो वह गोल-गोल जवाब देकर इसको अतिक्रमण की कार्यवाही बताने में लग रहे उन्होंने क्या कहा यह आप भी सुन लीजिए,,
जब से जब से रिशु के अवशेष जंगल से बरामद हुए थे तभी से परिजन सहित आम लोग धरना देकर आरोपियों को फांसी देने के साथ उनके घरों को जमीन दोस्त करने की मांग कर रहे थे लेकिन आज प्रशासन के कार्रवाई करने के बाद भी रिशु के परिजन संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने एक टूक शब्दों में कहा कि जब तक प्रशासन आरोपियों के रिश्तेदारों के घर पर भी कार्यवाही नहीं करेगा तब तक वह रिशु के अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस प्रशासन ने प्रतापपुर को लगभग छावनी में तब्दील कर दिया था और लगातार जनता के आक्रोश को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन काम कर रही थी वहीं आज प्रशासन की कार्यवाही के दौरान कोई भी विवाद की स्थिति ना निर्मित हो इसके लिए बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है ।
जिस तरह से आज प्रशासन ने दो घरों पर कार्रवाई की है तो वही रिशु का परिवार अभी भी आरोपियों अन्य घरो को तोड़ने की बात पर अड़े हुए हैं और अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कर रहे हैं जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी ।