Share this News..
कोरबा। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और हर दिन पारा 40 डिग्री के आसपास होने से एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी शासकीय,अशासकीय विद्यालयों पर लागू होगा। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधनों के द्वारा अवकाश की जानकारी मोबाइलों पर संदेश के जरिए प्रसारित कर दी गई है ताकि अभिभावक और बच्चे परेशान ना हों लेकिन दूसरी तरफ केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी और अभिभावक असमंजस में हैं कि उन्हें 22 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश मिल रहा है कि नहीं।दरअसल केंद्रीय विद्यालयों के द्वारा अपने विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर संदेश किया गया है कि स्कूल निरंतर पहले की तरह लगते रहेंगे। ऐसे में अभिभावक परेशान हैं कि इस भीषण गर्मी में जब शासन ने अवकाश घोषित कर दिया है तो केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत मिलेगी या नहीं? “इनकी नजरें जिला प्रशासन की तरफ टिकी हुई हैं।