Share this News..
कोरबा। कोरबा के दर्री क्षेत्र में 6 जून दिन रविवार मोहर्रम की दसवीं तारीख को हुसैन की शहादत को याद किया गया और उनके नाम से यूथ मुस्लिम कमेटी दर्री के द्वारा जमातखाने के पास लंगर और शरबत का वितरण किया गया।
प्रोग्राम का संचालन लाल मोहम्मद कैशर, तनवीर मलिक, इलियास मेमन, वसीम अकरम और कमेटी मेंबर राजा इब्रारुल मंसूर, मोनिश इमाम, जावेद साहेब, अजहर शाहबाज, इरफान समीर, मुर्तुजा शेख, सलामुद्दीन, सोहेल, मेहताब, आतिफ, अशरफ, आरिफ, सज्जाद, अल्लमश, फिरोज, मेराज, नौशाद, इनामुल, साहिल, गुलाम रब्बानी, शहंशाह,नदीम, चांद, बबलू, रेहान, मकसूद, इमरान, फैजान आदि ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।