Share this News..
कोरबा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी गई बलेनो कार कीमत लगभग 8 लाख रुपये बरामद कर ली गई है।
17 अगस्त 2025 को आरपी नगर फेस 2 निवासी वरुण सुद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पड़ोसी सतीश शर्मा जो 20 दिनों से मद्रास गए हुए थे के मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और पोर्च में खड़ी कार बलेनो, क्रमांक CG 12 BG 5810 गायब है।
रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जबकि दूसरी टीम ने पुराने अपराधियों से पूछताछ शुरू की।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवारी निवासी सत्यप्रकाश महंत 19 वर्ष और योगेश साहू 20 वर्ष अपने साथियों के साथ इस चोरी में शामिल हैं। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने सूने मकान का ताला तोड़कर कार चोरी करने और उसे दर्री लाल मैदान में छिपाने की बात स्वीकार की।आरोपियों की निशानदेही पर कार बरामद कर ली गई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद, उपनिरीक्षक महासिंह ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, आरक्षक जितेंद्र, योगेश, संजय, संदीप और साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों में चाबी लगाकर या छोड़कर कभी न खड़े करें, ताकि चोरी जैसी घटनाओं से बचा जा सके।