भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा शाखा की प्रथम साधारण बैठक सम्पन्न

Share this News..

कोरबा। 19 अगस्त को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा कोरबा की प्रथम साधारण बैठक चेयर भवन, डी.डी.एम. रोड कोरबा में सम्पन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला शाखा के सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.एन. कौशिक की उपस्थिति में किया गया।बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन श्री रामसिंह अग्रवाल ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र बांग्रे, जिला कार्यकारिणी सदस्यगण श्री लक्ष्मणेश्वर सिंह, श्रीकांत बुधियानी, श्री अमृत मनियार, श्री अनिल अग्रवाल, श्री प्रेमलाल, श्री संतोष मोदी, श्री अजहर अली, श्री इरशाद खान सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

बैठक में सचिव महोदय द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में रेडक्रॉस सोसायटी का नया भवन एवं अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित ब्लड कलेक्शन वेन (गाड़ी) शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। प्रस्तावित मांग को कलेक्टर महोदय द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गई है।सत्र में यह निर्णय लिया गया कि जिले में रेडक्रॉस की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु “युवक शाखा” एवं “जूनियर विंग” का गठन किया जाएगा। इन इकाइयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान कर समाजसेवा में सक्रिय किया जाएगा।साधारण सभा में यह भी तय किया गया कि जिला स्तर पर वित्त, रक्तदान, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन एवं अन्य समितियों का गठन कर सेवा कार्यों को गति दी जाएगी।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संकल्प व्यक्त किया कि रेडक्रॉस के सेवा कार्यों को गाँव-गाँव और घर-घर तक पहुँचाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।