Share this News..
मण्डला। जहां एक ओर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नैनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान को किस तरह औपचारिकता की भेंट चढ़ा दिया गया यह इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है…. यह विडिओ नैनपुर नगर पालिका का है जहां एक कर्मचारी नैनपुर बस स्टैंड में कचरा फैलाते हुए दिखाई दे रहा है… बता दें कि आज स्वच्छता अभियान को बस स्टैंड में अंजाम दिया जाना था, जहां नगर के प्रतिनिधियों, पत्रकारों, कर्मचारीयों, अधिकारियों और आम आवाम को इस अभियान में शिरकत करने आमंत्रित किया गया था, इसके लिए नगरपालिका द्वारा अपने ही एक कर्मचारी से पहले समूचे बस स्टैंड में कचरा फैलवाया गया… उसके बाद 10 बजे इस अभियान को अंजाम देने की तैयारी की गई….. मगर कचरा फेंकते हुये नगरपालिका कर्मी कुछ लोगों के कैमरों में कैद हो गया… तो आनन फानन में नगरपालिका अध्यक्ष ने इसे बस स्टैंड से बदलकर चकोर तट कर दिया…. नगरपालिका सफाई कर्मी ने बताया कि समूचे वाक्यात को नोडल अधिकारी अभिलाष श्रीवास के कहने पर करना पड़ा…. क्या वाकई नैनपुर नगरपालिका के लिए स्वच्छता अभियान मात्र एक औपचारिकता ही है…