Share this News..
2अक्टूबर को श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा परम आदरणीय श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगीयों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 के आयोजन में भागीदारी निभाई गई ।इस अवसर पर सर्वमंगला मन्दिर परिसर तथा आस पास के जगहों पर वृहत सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसमें महिला समिति के सदस्यों के साथ साथ आम जन की भी भागीदारी रही । एक मंदिर परिसर को स्वच्छता अभियान के लिए चुनने का मकसद यह था कि धार्मिक स्थल के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंच पाए।कार्यक्रम की समाप्ति पर मंदिर परिसर के बाहर बैठने वाले गरीब जरुरतमंद महिलाओ के बीच 40 नग साड़ी तथा 50 फूड पैकेट का वितरण किया गया। इसके साथ ही सर्वमंगला मंदिर को 03 नग डस्टबीन भी प्रदान किए गए ।इस कार्यक्रम मे श्रीमती श्वेता पन्ड्या, अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति के साथ श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती वृंदा थीरुकुमारण, श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी, श्रीमती रिंकू चौधरी, श्रीमती रंजीता बाला धामोदरन, श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती मंजरी भार्गव, श्रीमती विभा शुक्ला, श्रीमती रूपा प्रसाद, श्रीमती अनुसूइया चौहान, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती सुजाता गोस्वामी, श्रीमती वीथिका मंडल, श्रीमती सुभाषनी मोहंतो, श्रीमती विजयनी मुदुली, श्रीमती नीलू कुमार, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती दिशा खंडेलवाल, श्रीमती अनुराधा कुमार तथा श्रीमती दीपाली महापात्रा की सम्मिलित सहभागिता रही |