Share this News..
रायगढ़ । मंगलवार को केलो नदी में कार डूब गई थी। जिस हादसे में स्थानीय व्यवसाय नटवर अग्रवाल की मौत हो गई। इस मामले में हादसे के वक्त मौजूद महिला ने चक्रधर नगर थाने आकर अपना बयान दिया है।महिला के बयान के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से महिला की बात कराया। मृतक के परिजन महिला द्वारा बताए गए सारी बातों से संतुष्ट हैं और पुलिस की जांच पर भी मृतक परिजनों का भरोसा है। उन्होंने मीडिया से भी यह अपील की है कि इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है । वही चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बताया की महिला की बातचीत मृतक के परिजनों से कराई गई है और महिला की बातों से परिजन संतुष्ट है और पुलिस की कार्यवाही से भी।
महिला ने पुलिस को यह बताया की हादसे के बाद वह डर गई और सोशल मीडिया पर जब वीडियो आदि वायरल होने लगा उससे और दहशत में आ गई इसलिए वो वहां से चली गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने मीडिया से अपील की है कि अब इस घटना पर कोई क्वेश्चनिंग नहीं हो, हम पहले से ही परेशान हैं और सोशल मीडिया में जिस तरह की बातें लिखी जा रही है उससे हम आहत भी हैं। इधर पुलिस को अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सका है लेकिन उसमें कुछ असामान्य नहीं पाया गया है। बहरहाल अब इस मामले का लगभग पटाक्षेप हो गया है।