Share this News..
कटघोरा नगर के वार्ड नं 2 तहसील भाठा में बजरंग जायसवाल द्वारा मोहल्ले में अपने ही निवास पर मिशनिरी प्रचार कर आसपास के लोगों में खासी परेशानी बढ़ा दी है। जिससे नाराज़ मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में कटघोरा थाना पहुंचे। और उन्होंने कटघोरा थाना प्रभारी तेजराम यादव को अपनी समस्या से अवगत कराया। और बताया कि मोहल्ले का निवासी बजरंग जायसवाल द्वारा रोजाना अपने घर पर तेज़ आवाज़ में लॉस्डस्पीकर बजाकर अपना ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है। और साउंड की तेज आवाज में लोगों के बच्चे पढ़ाई भी नही कर पा रहे हैं। इसके पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही किये जाने पर आज थाना में आने के लिए मजबूर हुए हैं। कटघोरा थाना प्रभारी तेजराम यादव ने तत्काल 112 को भेजकर बजरंग जायसवाल के घर पर चल रहे साउंड एम्पलीफायर को जप्त कर थाना मंगाया। और मोहल्ले वासियों को पूर्ण आश्वस्त किया कि दोबारा इस तरह की घटना न हो इसके लिए बजरंग जायसवाल को समझाइस दी जाएगी।
इस मामले में कटघोरा भाजयुमो मण्डल भी वार्डवासियों के समर्थन में पहुंचा।जहां चल रही थी मिशनरी सभा.. उस घर को घेरा वार्डवासियों नेभाजयुमों व वार्डवासियों ने तहसील भाटा के बजरंग जायसवाल के घर पर समझाइस देने पहुंचे तो देखा कि बजरंग जायसवाल के छत के ऊपर पंडाल के भीतर लगभग 200 से अधिक ईसाई लोग होने वाली सभा मे शामिल होने पहुंचे थे। यह देखकर वार्डवासियों का गुस्सा आगबबूला हो गया। और बड़ी संख्या में वार्डवासियों में महिला व पुरुष ने बजरंग जायसवाल के घर की घेराबंदी कर हंगमा करने लगे। इसकी सूचना कटघोरा थाना में दी गई । सूचना पर तत्काल कटघोरा थाना प्रभारी तेजराम यादव व उनकी टीम मौके पर पहुंची। जहां स्थिति को गंभीर होते देख SDOP पंकज राठौर, तहसीलदार कटघोरा को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे SDOP पंकज राठौर व तहसीलदार ने वार्डवासियों को शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद लोगों के शांत होने के बाद बजरंग जायसवाल के घर पर बाहर से आए लोगों को पुलिस द्वारा सुरक्षित जाने दिया गया।पुलिस ने बजरंग जायसवाल को समझाइस देते हुए तथा नगर में धर्म परिवर्तन को लेकर उकसाये जाने पर कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही वार्डवासियों को शांत कराते हुए कहा कि दोबारा इस तरह का कोई धर्म तथा आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य करता है तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
तहसील भाटा में हिन्दू समुदाय के साथ बड़ी संख्या में मुश्लिम समुदाय भी निवासरत है। बजरंग जायसवाल द्वारा किये जा रहे ईसाई धर्म के प्रचार के विरोध में मुश्लिम समुदाय आगे बढ़कर सामने आया और वार्डवासियों के साथ खड़े होकर इसका विरोध किया। उनका कहना है हर किसी को अपना धर्म मानने की आज़ादी है लेकिन साउंड सिस्टम लगाकर ऊंची आवाज में मोहल्ले में ईसाई धर्म का प्रचार करना पूरी तरह गलत है। धर्म परिवर्तन को लेकर लोगों को उकसाना यह गलत है। बजरंज जायसवाल के यहां भोले भाले ग्रामीण दूर दराज गाँव से आकर यहां अपना धर्म परिवर्तन करने विवश होते है। जो पूरी तरह गलत है।