Share this News..
कोरबा । जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली से डीजे संचालक परेशान और अक्रोशित नज़र आ रहे हैं । इसी कड़ी में डीजे एसोसिएशन द्वारा डीजे संचालकों की मीटिंग आहूत की गई । जिसमे संचालकों द्वारा बताया गया कि निगम और पुलिस द्वारा डीजे संचालकों के घर घर जाकर उनसे जांच की बात कहते हुए उनके पूरे सामान का ब्यौरा लिया जा रहा है फिर उन पर करवाई की जा रही है और उनके साउंड सिस्टम जब्त किए जा रहे हैं । पुलिस के इस रवैये से डीजे संचालक काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए वे इस रवैये से काफी दुखी हैं क्योंकि साउंड ही उनके आजीविका का साधन है । और यदि इस प्रकार से कारवाई चलती रही तो उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी । डीजे एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि वे लोग सोमवार को इस बात की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलेंगे और उन्हे आवेदन सौंपेंगे ताकि उन्हे उचित न्याय मिल सके ।