सुविचार

Share this News..

व्यक्ति के विचार समय समय पर बदलते रहते हैं। क्योंकि उसका ज्ञान बदलता है। “हर रोज वह कुछ न कुछ नया सीखता रहता है। उस नई बात के सीखने से, जो पुराना विचार होता है, उसमें परिवर्तन आता है।” “यदि यह परिवर्तन न आए, तो किसी भी व्यक्ति का विकास नहीं हो पाएगा।” परंतु आप देखते हैं कि छोटे छोटे बच्चे धीरे-धीरे पढ़ते-पढ़ते, पुरुषार्थ करते करते, बड़े बड़े विद्वान बन जाते हैं। डॉक्टर इंजीनियर पायलट वकील वैज्ञानिक दार्शनिक और भी न जाने क्या-क्या बन जाते हैं! “इस प्रकार से पढ़ते पढ़ते सीखते सीखते जब व्यक्ति के विचार बदलते जाते हैं, तो वह पिछली बातों को छोड़ता जाता है, और नई बातों को सीखता या अपनाता जाता है।”
           इस छोड़ने और अपनाने के क्रम में कभी-कभी कुछ अच्छी बातें भी छूट जाती हैं। “उन अच्छी बातों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि वही आपके जीवन के विकास का मूल आधार होती हैं. आपको जीवन में सफलता दिलाने वाली होती हैं।” वे कौन सी बातें हैं?
         “पहली बात है आत्मविश्वास।” “अपने ऊपर भरोसा रखना। ईश्वर ने आपको जो भी योग्यताएं क्षमताएं तथा शरीर बल बुद्धि इंद्रियां आदि साधन दिए हैं, इन साधनों का प्रयोग करते हुए स्वयं पर भरोसा रखना,” कि “मैं इन ईश्वर प्रदत्त वस्तुओं का सदुपयोग करके जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त कर लूंगा।” “इसे आत्मविश्वास कहते हैं। इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए।”
         “दूसरी वस्तु ईश्वर विश्वास।” “जैसे अब तक ईश्वर ने आपको अनेक सफलताएं प्रदान की हैं, ऐसे ही भविष्य में भी आपके पुरुषार्थ के आधार पर ईश्वर आपको उन उन क्षेत्रों में सफलताएं दिलाता रहेगा।”
        और तीसरी बात है मुस्कुराहट।”* यह भी बहुत महत्वपूर्ण है। “आपके चेहरे पर सदा मुस्कुराहट रहनी चाहिए। इससे आपके अंदर एक विचित्र प्रकार का उत्साह बना रहेगा, आप स्वयं भी प्रसन्न रहेंगे, और दूसरे लोग भी आपकी मुस्कुराहट देखकर प्रसन्न हो जाएंगे। जिससे आपको जीवन के अनेक क्षेत्रों में बहुत अच्छी सफलता मिलेगी।          इसलिए अन्य कुछ बातें भले ही छोड़ दें, उनकी अधिक चिंता नहीं है। परन्तु इन तीन बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण वस्तुओं को तो कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से आप अपना जीवन सफलता एवं आनन्दपूर्वक जिएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *