Share this News..
जशपुर जिले के कुनकुरी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की हत्या हो गई । मृतक का नाम वृंदाराम बताया जा रहा है । मृतक बुधवार की शाम करीब 8:00 बजे अपने घर से बाहर निकला और सुबह-सुबह घर से कुछ दूरी पर सड़क पर उसकी खून से लथपथ लाश मिली । कुनकुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है घर के लोगों और गांव के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं । अब तक की जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी यू डी मिंज भी पहुंचे । उन्होंने बताया कि मृतक वृंदा राम कांग्रेस का कार्यकर्ता और बूथ का प्रभारी था । यू डी मिंज ने कहा कि घटना को कई एंगल से देखने की जरूरत है । राजनीतिक कारण भी हो सकता है इसलिए पुलिस को चाहिए की घटना की बारीकी से जांच करें ताकि सही तथ्य सामने आए । इधर मृतक के घर वालों का कहना है कि मृतक की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी । गांव के लगभग सभी लोगों से उसके मधुर संबंध थे घर वालों को अभी तक कुछ भी अंदाजा नहीं लग पा रहा है कि ऐसा कैसे हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जड़ी बूटी से इलाज करता था । बहरहाल इस घटना को जादू टोना से भी जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन 17 नवंबर को चुनाव है और मृतक कांग्रेस का कार्यकर्ता था इसलिए कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक नजरिए से भी देख रही है ।