एक्सीडेंटल फायर से DRG का एक जवान घायल,,,

Share this News..

नारायणपुर : जिले में DRG के एक जवान के हथियार से गुरुवार को एक्सीडेंटल फायर हो गया जिससे जवान घायल हो गया जिसका उपचार जारी है। मामला ओरछा थाना इलाके का है । घटना की पुष्टि ASP हेमसागर सिदार ने की।

मिली जानकारी के अनुसार, आज ओरछा थाना से DRG की टीम क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के लिए निकली हुई थी । इस दौरान टीम के एक जवान के हथियार से अचानक एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हो गई जिससे जवान के उंगलियों में चोट आई है । इसके बाद तत्काल जवान का PHC ओरछा में प्राथमिक उपचार कराया गया। फिलहाल जवान की स्थिति सामान्य है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *