Share this News..
कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झगरहा मुख्य मार्ग में फिर से एक घटना घट गई । राखड़ से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत हो गई । वहीं लगातार हो रहे हादसे के कारण लोगों में भारी आक्रोश है । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका 29 वर्षीय बालको निवासी रोशनी बंजारे बुंदेली स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ थी। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।
गौरतलब है कि झगरहा मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के चलते कई घटनाएं घट चुकी हैं लगातार हो रहे हादसे के कारण लोगों में भारी आक्रोश है।