Share this News..
कोरबा । सुदूर वनांचल क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक अपने से दुगनी उम्र की महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था । इस जोड़े ने पहले तो जमकर शराब पी इसके बाद केकड़ा पहुंचने नाला जा पहुंचे जहां महिला गश खाकर गिर गई । युवक भी नशे में धुत था युवक ने जैसे तैसे महिला को बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बचा सका । पूरा मामला जटगा चौकी के चचईहा गांव का है ।
चौकी प्रभारी मंगतू राम ने बताया की चचईहा पारा के कुछ ग्रामीण बुधवार को पहुंचे और बताया कि 20 वर्षीय सुखसेन धनुहार और 38 वर्षीय शुकवारों बाई पति-पत्नी की तरह रहते थे और उन्होने पहले तो जमकर शराब पी फिर केकड़ा पकड़ने नाला चले गए जहां नाला में गिरने से शुकवारो की मौत हो गई ।
ग्रामीणों ने बताया की सुख सेन ने महिला के लाश को दो दिनों से घर पर रखा हुआ है तब पुलिस हरकत में आई और आला अफसरों को अवगत कराते हुए पूरी टीम के साथ सुख सेन के घर जा पहुंची जहां सुखसैन के घर पर महिला की लाश मिली । महिला के शरीर पर कुछ मामूली निशान मिले जिस पर पुलिस ने सुखसेन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो नशे में था और इसी दौरान महिला को कंधे पर उठाकर घर लेकर आ रहा था जिसकी वजह से तीन-चार जगह वह गिर गई थी और उसे मामूली चोटे आ गई थी । पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में वैधानिक कार्रवाई शुरू की ।