Share this News..
कोरबा । कोरबा शहर हादसों का शहर बनता जा रहा है। चौक चौराहों पर भी युवक गाड़ियों की रफ्तार को थमने नहीं देते । ये धड़ल्ले से तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं जिससे कि कोई न कोई घटना घटित हो जाती है । ऐसा ही एक वाक्य कल रात्रि 10:30 बजे निहारिका क्षेत्र में देखने को मिला जहां डिवाइडर पार करते हुए दो बाइक में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए । एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हुआ जिसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया । घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार तुरंत बेहोश हो गया । मौके पर लोगों की भीड़ लग गई । रात्रि का समय होने की वजह से आसपास कोई वाहन नही था जिसमे घायल को ले जाया जा सके । और शर्मनाक ये था कि वहां मौजूद युवकों ने कई वाहनों को मदद के लिए रोकना चाहा लेकिन किसी ने भी मदद के लिए रुकना जरूरी नहीं समझा । गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन अपनी ओर से हर तरह का प्रयास करती है ऐसे मनचले युवकों की गाड़ियों के रफ्तार को थामने की लेकिन इन पर कोई असर पड़ता नज़र नही आता। ऐसे युवक हर जगह हवा में लहराते हुए गाडियां चलाते हैं जिसका खामियाजा किसी को चोटिल होकर या फिर अपनी जान गवाकर भुगतना पड़ता है । जरूरत है समझदारी और मानवता से काम लेने की ।