Share this News..
कोरबा। कोरबा शहर के बीचों बीच स्थित NKH हॉस्पिटल में देर रात 26 वर्षीय एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया और फिर कुछ समय बाद नवविवाहित की मौत हो गई। परिजनों की खुशियां मातम में बदल गई।
परिजनों ने बताया कि मृतिका की शादी को अभी एक साल भी पूरे नहीं हो हुए थे। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दुखद घटना के बाद सारी रात परिजन बिफरे और फिर सुबह होते ही तीस चालीस की संख्या में शिकायत लेकर रामपुर चौकी पहुंचे । उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक किसी भी डॉक्टर द्वारा संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला है।

ग़ौरतलब है कि शहर में संचालित अस्पतालों में आए दिन इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गई है। इस पर प्रशासनिक जांच होनी बहुत जरूरी है।