Share this News..
कोरबा/जिले में चाकू बाजी की घटना फिर से सामने आई है, जहां चाकू बाजी से एक युवक की मौत हो गई. कोरबा में चाकू बाजी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। लोगों में अपराध करने का कोई भय नही है. अभी कुछ दिनों पहले ही गणेश विसर्जन के दौरान 12वी में पढ़ने वाले लड़के को मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।इसी तरह की एक घटना फिर से सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोडी पारा से सामने आई है जिसमे चाकू बाजी में एक युवक की जान चली गई है। बताया जा रहा है. कि ढोड़ी पारा के भैस खटाल में रहने वाले शुभम साहू घर के पास मेडिकल स्टोर दवाई लेने गया था. इसी दौरान उसे दो लड़के रिक्की यादव और प्रभाकर सारथी अपने साथ लेकर नहर के पास गए. और वहां किस बात पर उनका विवाद हुआ जिसके बाद शुभम के ऊपर चाकू से कई वार किया गया. चाकू के हमले से घायल शुभम को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां शुभम की मौत हो गई! घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. वही इस पूरे मामले में पुलिस अपराध पंजीबद कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है!