Share this News..
कोरबा । चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। इसके साथ ही कोरबा में प्रशासन भी एक्शन में आ गया। जिसका नजारा दोपहर में दिखा। निकाय की टीम सरकारी खंभे भवन समेत अन्य जगह लगे होर्डिंग और फ्लेक्स उतार कर जप्त करने लगी। शहर में नगर निगम की अलग-अलग टीम राजनैतिक पार्टी के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग और फ्लैक्स को उतारने और जप्त करने लगी है। लोग इस दौरान कार्यवाही को देखते हुए चर्चा कर रहे कि अब आचार संहिता लग गई है । किसी राजनीति पार्टी और नेताओं का नहीं चलेगा। दूसरी और पुलिस भी चेकिंग में जुट गई है। आज शाम से शहर के प्रमुख सड़कों के अलावा जिले की सरहदों पर भी ताबड़तोड़ चेकिंग शुरू हो जाएगी।