Share this News..
जांजगीर। जांजगीर जिले में तहसील कार्यालय में मीटिंग के दौरान मारपीट करने वाले आशीष मालू के खिलाफ़ निलंबन की करवाई की गई है । आशीष मालू सहायक ग्रेड 3के पद पर कार्यरत हैं । कार्यालय की आवश्यक मीटिंग के दौरान अशीष मालू ने तहसीलदार के साथ मारपीट की जिसकी रिर्पोट थाने में दर्ज करवाई गई । पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तालाश शुरु कर दी है । फिलहाल आशीष मालू फरार बताया जा रहा है ।