Share this News..
कोरबा । कोरबा के गेवरा बस्ती निवासी अशोक जायसवाल को कि पिछली शाम 5 बजे से घर से कोरबा के लिए निकले थे । देर रात तक घर वापस न पहुंचने और मोबाइल बंद होने की स्थिती में परिजन परेशान हो गए । और उनकी खोजबीन शुरु की। अशोक जायसवाल आज अपने घर वापस आ गए । इस तरह उनके जाने की वजह क्या थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।