विधानसभा टिकट की 4 करोड़ में डील,,, बिलासपुर मेयर और पूर्व एमएलए का कथित ऑडियो हुआ वायरल,,,

Share this News..

बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने में कांग्रेस के बड़े नेताओं पर पैसे के लेन-देन का आरोप लग रहा है। बिलासपुर में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरूण तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर एक ऑडियो पत्रकारों को दिया है। कथित तौर पर इसमें वे मेयर रामशरण यादव से बात कर रहे हैं।इसमें प्रत्याशी बनाए जाने के लिए चार करोड़ रुपए में डील होने का आरोप लगाया है। अरूण तिवारी के इस प्रेस कान्फ्रेंस के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं में हडक़ंप मच गया है। मेयर रामशरण यादव ने कहा कि अरुण तिवारी से उनके अच्छे संबंध हैं। सारी बातें निराधार हैं।

कांग्रेस नेता रहे और पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रही बड़ी नेत्री पर टिकट वितरण में पैसे लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने और मेयर रामशरण यादव के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। इस ऑडियो में रामशरण यादव चार करोड़ रुपए की डील होने की बात कह रहे हैं। वे यह भी बता रहे हैं कि उनके नाम से हरियाणा के रोहतक में पैसे दिए गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह बात खुद पैसे देने वाले ने फैलाया है।सरकार से डर गया है

मेयर रामशरण-अरुण तिवारीअरूण तिवारी ने कहा कि भले ही रामशरण यादव अब मुझे पहचानने से मना कर रहा है, लेकिन पूरा शहर जानता है कि वो मुझे जानता है या नहीं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वे नेत्री (हम नाम नहीं लिख रहे) मुझ पर मानहानि का दावा करें और मैं अदालत में जाऊंगा। दरअसल, वो प्रदेश सरकार की कोप से डर रहा है, लेकिन अरूण तिवारी डरने वाला नहीं है। आवाज की जांच करा लें। मैं यहां फ्रॉड करने के लिए नहीं आया हूं, कांग्रेस की सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए और बात दिल्ली तक जानी चाहिए।

अरूण तिवारी और मेयर रामशरण यादव के बीच बातचीत हुई है, जिसमें टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध मेयर ने अपनी पीड़ा अरूण तिवारी के साथ शेयर की है। इसमें मेयर यादव यह कह रहे हैं कि टिकट वितरण में मेरा हाथ-पांव जोडऩा और लोगों का काम करना काम नहीं आया। बातचीत में उन्होंने कांग्रेस संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी सहित टिकट वितरण को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने कहा जिस वार्ड से मैं पार्षद हूं, वहां के बहुत ही वरिष्ठ नागरिक हैं। कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक हैं, समय समय पर वार्ड के समस्याओं को लेकर बात होती रहती है। मेरी आदत है कि सबका फोन उठाता हूं और बात करता हूं । इस तरह से कोई बात नहीं है और निराधार है। कोई बात नहीं है। मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं, बातचीत आपसी भाई-चारे के तहत हुई है। मैने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *