Share this News..
कोरबा। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए हिट एंड रन कानून का विरोध कोरबा में भी शुरू हो गया है। जिला ऑटो संघ कोरबा ने तय किया है कि जिले के लगभग 3000 सवारी ऑटो कल नहीं चलेंगे। स्कूल कॉलेज के बच्चों को ले जाने वाले बसों का भी नहीं होगा परिचालन। ऑटो संघ के निर्णय का समर्थन न करने वाले ऑटो चालकों पर संघ करेगा 500 जुर्माना और एक सप्ताह तक स्टैंड में ऑटो ना खड़ा करने देने का फरमान।ऑटो चालकों के समर्थन में ई-रिक्शा मालवाहक और छोटा हाथी वाहन चालक संघ ने भी वाहन न चलने के लिए निर्णय।
