5 दिन बैंक रहेंगे बंद,,,, एटीएम भी काम आएंगे कह पाना है मुश्किल,,,,

Share this News..

कोरबा । कुछ ही दिनों में बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है अगर कोई जरूरी काम हो तो जल्दी से निपटा लें वरना पैसे का लेन-देन अटक सकता है । अगले 9 दिन में से 5 दिन बैंक बंद रहेंगे । ये अवकाश त्योहार और रूटीन छुट्टियों के कारण पड़ रहे हैं । लगातार 3 दिन और उसके बाद महीने के अंतिम दो दिन बैंक नहीं खुलेंगे । इस बीच अगर किसी को बैंकिंग से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम निपटाना है तो उसे समय रहते करना होगा अन्यथा वे परेशानी में पड़ सकते हैं । बैंकों की छुट्टी के दौरान सिर्फ ऑनलाइन नेट बैंकिंग ही हो सकेगी । एटीएम से सबकी जरूरत पूरी हो जाए यह कहना भी उचित नहीं होगा । बैंकों में 23 से 31 मार्च के बीच 5 दिन छुट्टी पड़ रही हैं इसमें 23 मार्च को चौथा शनिवार, 24 को रविवार तो 25 को होली की छुट्टी रहेगी । इसके बाद 26 से 28 मार्च तक बैंकिंग कार्य सामान्य दिनों की तरह होंगे । 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी और 31 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की लंबी छुट्टी के कारण एटीएम ही सहारा होंगे लेकिन वो भी कब तक साथ दे पाएंगे कहना मुश्किल है । एक एटीएम की क्षमता लगभग 75 लाख रुपए होती है इसमें एक दिन में एक व्यक्ति 20 हजार रुपए तक का ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं । अगर किसी को बड़ी राशि चाहिए तो उसे बैंक खुलने या अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा । एटीएम में हर दूसरे दिन कैश अपलोड किया जाता है। छुट्टी के दिन किसी भी एटीएम में कैश अपलोड नहीं हो पाता है इसलिए तारीख का ध्यान रखें ।