Share this News..
कोरबा। जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है ,जिसमें भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने एक युवक को थाना लेजाकर थाने के सामने ही उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है । लेकिन विचार करने वाली बात है कि ओहदे का रौब इतना है कि कानून के रखवालों के सामने ये महिला युवक को पीटती रही और पुलिस वाले तमाशबीन बने रहे। युवक का अपराध क्या है ये बाद की बात है लेकिन क्या राजनीति में आने के बाद इंसान को इतनी पॉवर और छूट मिल जाती है कि कानून अपने हाथ में ले। भाजपा नेत्री की ये घटिया हरकत किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। अब देखना होगा कि सरेराह खुद को तोप समझने वाली महिला पर कोई करवाई होगी या युवक पर ही कोई गंभीर आरोप डाल दिया जाएगा।