सटोरिये आए मानिकपुर पुलिस की पकड़ में,,, दो आरोपी से सट्टापट्टी एवं नगदी रकम 2100 जप्त,,

Share this News..

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में 4 नवंबर को दो सटोरियों को पकड़ा गया।

पुलिस को सूचनामिली थी कि लोग मुड़ापार में नवधा चौक के पास रुपयों का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे है । उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुड़ापार निवासी प्रदीप ठाकुर उर्फ़ निक्कू तथा अनुराग चौहान उर्फ़ अन्नू से सट्टापट्टी व नगदी रकम 2100 जप्त कर आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में मप्रआर स्मिता बेक, आरक्षक अशोक पाटले एवं गंगाराम डांडे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *