Share this News..
नरसिंहपुर । जिले के गोटेगांव मे गुरुवार की दरमयानी रात अज्ञात बदमाश ने एक युवती के सिर पर धारदार हथियार या गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया । घटना स्थानीय सिंधी कॉलोनी शीतल धर्मशाला के पास की बताई जा रही है । युवती का नाम काजल साहू बताया गया है । गोली लगने से युवती की मौके पर मौत हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवती का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया गया कि युवती जबलपुर से लौट रही थी जहां वह गोटेगांव स्टेशन उतरी और घर पहुंचने की चंद कदमों की दूरी पर किसी सिरफिरे युवक ने यह घटना को अंजाम दिया । घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।
सूचना लगते ही गोटेगांव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और अपराधी की तलाश कर जांच पड़ताल में जुटी है । वही एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है । मामले की जांच की जा रही है । आरोपी की पहचान की जा चुकी है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जाएगा की युवती की मौत कैसे हुई है |