Share this News..
कोरबा । कोरबा जिले में अनियंत्रित होकर एक कार रेलवे ब्रिज के नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार सवार चालक बाल बाल बचा। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कार चालक सुशील सेनापति बालको कर्मी है । वह बालको से एनटीपीसी अपने घर क्रेटा कार क्रमांक केए 51 एमएल 2685 में जा रहा था। इस दौरान झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर दर्री सिंचाई कालोनी के समीप सीएसईबी की पुराना रेलवे ब्रिज के नीचे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए । गनीमत रही कि चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई ।