अन्ताक्षरी प्रतियोगिता के साथ राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह किया गया आयोजित,,,,,

Share this News..

कोरबा । 29 सितम्बर’ 2023 को श्री भानु सिंह, श्री एस. के. पी शिंदे, श्री अजय कुमार श्रींगारपुरे, श्री एल आर. सुर्यबंशी, श्री आर. आर. सिन्हा के आतिथ्य में एवं अन्ताक्षरी प्रतियोगिता के साथ राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया गया, जो की दिनांक 14 सितम्बर’ 2023 से प्रारंभ हुआ था, एवं विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित किया गया| कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण श्री अश्विनी कुमार शुक्ला, नोडल अधिकारी(राजभाषा)/प्रबंधक(कार्मिक/विधि), कोरबा क्षेत्र के द्वारा दिया गया एवं राजभाषा पखवाडा में किये गए प्रतियोगिता का विस्तार से वर्णन किया गया| राजभाषा पखवाड़ा में 14/09/2023 से 29/09/2023 तक हुए प्रतियोगिता में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार अनुराधा चौबे, द्विवितीय विजय कुमार, तृतीय विवेक कान्त, एवं सांत्वना में शक्ति कुमार, खगेन्द्र कुमार कर्ष, हिन्दी टिप्पण आलेखन में प्रथम पुरुस्कार शिवकुमार कश्यप, द्वितीय सूर्यकांत, तृतीय विवेक कान्त, एवं सांत्वना सुब्रत कुमार, शैलेश कुमार मसीह, हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता, प्रथम पुरुस्कार अनंतानन्द झा, द्वितीय अरुण कुमार मधुकर, तृतीय मनोज कुमार कतैलिहा, एवं सांत्वना अनिमेष कुमार सोम, पवन कुमार देवांगन’, चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन में प्रथम पुरुस्कार अरुण कुमार मधुकर, द्वितीय खगेन्द्र कुमार, तृतीय अनंतानन्द झा, एवं सांत्वना मोनिका रानी सेन, विजय कुमार, विभाग प्रमुख/महाप्रबंधक टिप्पण लेखन में प्रथम पुरुस्कार रंजित रंजन सिन्हा, द्वितीय राजेश कुमार राय, तृतीय अरुण कुमार, सूर्यवंशी एवं सांत्वना किरण डहंगा, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, कंप्यूटर आधारित हिंदी टंकण प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार शिव कुमार कश्यप, द्वितीय किरण डहंगा, तृतीय भूमिका शर्मा, एवं सांत्वना अनिल कुमार बरेठ, राकेश कुमार, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार अनुराधा चौबे, द्वितीय सुशांता गौडा, तृतीय जे. गिरी, एवं सांत्वना सूर्यकांत, शैलेश महापात्रा, हिंदी अन्ताक्षरी प्रतियोगिता जो की श्रम संघ के मध्य हुआ प्रथम पुरुस्कार इंटक, द्वितीय एटक, तृतीय एचएम् एस, सांत्वना में बीएम्एस एवं सीटू रहे | इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार रु. 3500/- द्वितीय पुरुष्कार रु. 3000/- तृतीय पुरुष्कार रु. 2500/- एवं प्रोत्साहन पुरुष्कार रु. 1500/- (दो) प्रतिभागियों को दिया गया| इस प्रतियोगिता में लगभग 256 कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने हिस्सा लिया| ज्ञात हो कि क्षेत्रीय कार्यलयो के लिए आयोजित राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता में कोरबा क्षेत्र को प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ, जिसके लिए श्री दीपक पंडया, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोरबा क्षेत्र एवं श्री एसकेपी शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोरबा क्षेत्र द्वारा कोरबा क्षेत्र के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी गई|कार्यक्रम में संयुक्त सलाहकार समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, काउन्सिल, सभी उपक्षेत्रीय प्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, एवं अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थति हुए| राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन में श्री भुबनेश्वर कश्यप की महती भूमिका रही| पुरुस्कार सह-समापन समारोह में मंच सञ्चालन श्री भुबनेश्वर कश्यप, के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री अश्विनी कुमार शुक्ला, नोडल अधिकारी(राजभाषा/ प्रबंधक(कार्मिक), कोरबा क्षेत्र के द्वारा किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *