Share this News..
रायपुर । विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इसमें चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है। तारीख आते ही आचार संहिता लग जाएगी। जिसमें शिलान्यास, लोकार्पण और लोक लुभावनी घोषणाओं पर रोक लग जाएगी। किसी तरह के प्रचार के लिए चुनाव आयोग की लेनी होगी परमिशन।रायपुरः छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इसके चलते आज यानि 9 अक्टूबर के दिन चुनाव आयोग दोपहर को 12 बजे प्रेस कॉन्फेंस करेगा। कयास लगाए जा रहे है कि इस वार्ता में आयोग प्रदेश में चुनाव की तारीखों की साथ आचार संहिता, मतदान करने साथ ही चुनाव परिणाम की जारी करने की तारीखों का ऐलान कर सकता है।दरअसल, इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़,तेलंगाना और मिजोरम के 5 राज्यों में विधानसभा होने है। जिसके लिए आज निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है।विधानसभा चुनाव की डेट अनाउंस होने के साथ ही प्रदेश में तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही कई सरकारी काम के साथ अन्य कार्यों पर रोक लग जाएगी। आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू हो जाएगी। जिसके तहत कई काम पर रोक लग जाएगी।आचार संहिता लगते ही प्रदेश सरकार चुनाव आयोग के अधीन हो जाएगी। राज्यपाल का शासन होगा। किसी भी कार्य में चुनाव आयोग की सहमति अनिवार्य होगी। आचार संहिता के तहत में ध्वनि कंट्रोल एक्ट,आर्म्स एक्ट के तहत हथियारों का जमा कराना, पैंपलेट्स- पोस्टर पर रोक लगेगी। इसके साथ ही सरकारी वाहनों के उपयोग पर बैन लग जाएगा।आचार संहिता लगने के साथ ही प्रदेश भर में लगे चुनावी प्रचार वाले सभी पोस्टर बैनरों को 24 घंटे के भीतर हटाया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि नवंबर के दूसरे वीक से लेकर दिसबंर के पहले सप्ताह के बीच वोटिंग कराई जा सकती है। इसके साथ ही 15 दिसंबर तक रिजल्ट घोषित किए जा सकते है।