Share this News..
कोरबा। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत हत्या का मामला प्रकाश में आया था जहां विकास नगर कुसमुण्डा निवासी नरेन्द्रपाल सिंह उर्फ रोजी की साडा कालोनी स्थित सुब्रा दास के घर में हत्या हो गई। मामले की रिर्पोट मृतक के पुत्र ने दर्री थाने में कराई ।

जनकारी अनुसार रोजी अपनी महिला मित्र सुब्रा दास से मिलने उसके घर गया हुआ था। घर के छत पर दोनो बात कर रहे थे तभी महिला के 27 वर्षीय पुत्र सुमित दास ने बैट से रोजी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे रोजी के सिर पर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।