Share this News..
कोरबा । एक ओर लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं आज भी हर जगह लोग अबीर गुलाल लगाए हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मानिकपुर चौकी अंतर्गत पुराना चीप हाउस कॉलोनी में एक नवविवाहिता के फांसी लगाने का मामला प्रकाश में आया है जहां डीजे संचालक गौरव जांगड़े की पत्नी प्रीति जांगड़े ने वाशरूम में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी । घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। मृतिका की शादी मई 2023 में हुई थी ओर अभी शादी को एक साल भी पूरे नही हुए थे। और उसने ये प्राणघातक कदम क्यों उठाया ये समझ से परे है ।
मृतिका के ससुराल वालों का कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई वाद विवाद नही हुआ था और सुबह उठकर मृतिका ने घर का सारा काम खत्म कर दिया था और नहाने जाने की बोलकर दुपट्टा से फांसी लगा ली । मृतिका के मायके वालों को खबर दे दी गई है जैसे ही वे पहुचेंगे तभी मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा ।