समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी,,,अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने के दिए गए निर्देश,,,

Share this News..

कोरबा । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में सुचारू रूप से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन करने, धान खरीदी की अवधि में अन्य राज्यों के अवैध धान के आवक को रोकने एवं अवांछित व्यक्तियों द्वारा पंजीकृत किसान के धान के रकबे में अवैध धान खपाने/बेचने के प्रयास को रोकने हेतु अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में निगरानी दल का गठन कर विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की हैं।
जिसके अंतर्गत अनुविभाग कोरबा हेतु जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उनके मोबाइल नंबर नीचे दिए जा रहे हैं ।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्रीकांत वर्मा मोबाईल नम्बर 9479059150

तहसीलदार मनीष देव साहू 9753056999

सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी 9752902661

खाद्य निरीक्षक करतला श्रीमती उर्मिला गुप्ता 7869990067

सहायक ग्रेड-3 कृषि मंडी कार्यालय कटघोरा राजेश झारिया 9179721881


इसी प्रकार कटघोरा अनुभाग हेतु ,,,

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सुश्री रिचा सिंह मोबाइल नम्बर 8889521806

तहसीलदार कटघोराभूषण सिंह मंडावी 9993952669

तहसीलदार दीपका विनय देवांगन 78793895

खाद्य निरीक्षक कटघोरा मुकेश कुमार अग्रवाल 9827891097

मंडी सचिव कटघोरामदन यादव 9179721881

की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार पोड़ी उपरोड़ा हेतु,,,

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी-उपरोड़ा शंकर पैकरा मोबाईल नम्बर 8889590284

तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा किशोर कुमार शर्मा 9340602771

तहसीलदार पसान लीलाधर ध्रुव 8770439283

सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ीउपरोड़ा सुश्री सरोज उरेती 7974416084

मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा दिनेश पैकरा 9691594069 की ड्यूटी लगाई गई हैं।

अनुविभाग पाली हेतु
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली सुश्री रूचि शार्दुल मोबाईल नम्बर 9752903272

,तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर 7805889095

तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु पैकरा 8319170944

खाद्य निरीक्षक पाली सुरेन्द्र कुमार लांझी 8871113284

मंडी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज 8839080640

की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *