Share this News..
कोरबा। विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस से घोषित कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रज्जाक अली को बी फार्म ही जारी नहीं किया गया। रज्जाक अली ने बताया कि कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता ने ही रज्जाक का बी फॉर्म रुकवाया है। रज्जाक अली के चुनाव लड़ने से हार को देखते हुए ही कांग्रेस पहले से ही सक्रिय थी। रज्जाक अली ने कहा है कि भले ही मैं जनता कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं बन पाया लेकिन निर्दलीय चुनाव पूरे दमखम से लडूंगा। रज्जाक अली की पूरे शहर में ही लोकप्रियता बनी हुई है। रज्जाक अली को जैसे ही जनता कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया उसके बाद कांग्रेस नेता सक्रिय हो गए थे। राजनीति के जानकार भी मान रहे थे कि इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होगा।
छत्तीसगढ़ में कोरबा एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है। जहां से प्रत्याशी घोषित करने के बाद फार्म ही नहीं दिया गया। कोरबा की जनता अब पार्टी के इस निर्णय को गलत बताते हुए रज्जाक अली के समर्थन में आगे आ गई है। लोगों का कहना है कि रज्जाक अली निर्दलीय चुनाव लड़कर इस बार नए समीकरण बनाएंगे।