Share this News..
कांकेर। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान ने अपनी जान गवा दी है। किसान सुबह खेत में अपनी फसल देखने गया था, जहां हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है, उनका कहना है कि सालों से तारों की मरम्मत नहीं कराई जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार पखांजुर (गोंडाहूर) के पर पी.वी.47 (राधा नगर) गोंडाहूर के श्री कृष्ण बाला उम्र 49 वर्ष पिता गोपाल बाला एक किसान जो सोमवार की सुबह खेत में अपनी फसल देखने गया था । वहां वह टूटे हुए हाई वोल्टेज 33 के वी तार की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी सुचना बिजली विभाग और पुलिस को दी गई । सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग पांच घंटा देरी से पंहुचा। वहीं मृतक किसान के शव को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद से मृतक के घर में मातम छा गया है । परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।