Share this News..
चंद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर डभरा की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू अनिल चन्द्रा अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव को समर्थन देते हुए भाजपा प्रवेश कर रही है ।
आपको बता दें 2005 में डभरा को नगर पंचायत का दर्जा मिला था । उसके बाद निर्वाचित होकर अनिल चन्द्रा नगर पंचायत डभरा के प्रथम नगर अध्यक्ष चुने गए थे वही लगातार दूसरी कार्यकाल के लिए उनकी पत्नी नीलू चन्द्रा अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुई थी ।
बताया जाता है कि अनिल चन्द्रा को कॉंग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक माने जाता रहा है । उनकी पत्नी नीलू चन्द्रा आज अमित शाह के आमसभा में पहुँचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रही है वही आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चन्द्रपुर विधानसभा के डभरा आ रहे है और यहां वे दशहरा मैदान में आमसभा को सम्बोधित करेंगे ।
गौरतलब है कि चुनाव शुरू होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उठा पटक का दौर शुरू हो जाता है इसी कड़ी में नीलू अनिल चंद्रा का भाजपा प्रवेश क्या रंग लाता है देखने वाली बात होगी ।