सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने फार्मासिस्ट की की जूते से पिटाई,,,सीएमएचओं ने दिए जांच के आदेश,,,

Share this News..

कोरबा । कोरबा के सरकारी अस्पताल में एक डाॅक्टर ने अपने ही अधीनस्थ कार्यरत फार्मासिस्ट की जूते से जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखे टेबल को अंदर रखने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद तैश में आकर डाॅक्टर ने फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र के नाराज कर्मियों ने काम बंद कर हड़ताल कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र में हुए इस मारपीट की जानकारी के बाद सीएमएचओं डाॅ.एस.एन.केसरी ने टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट का ये मामला रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक कोरकोमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ.एम.एल.भारिया की पोस्टिंग है। स्वास्थ्य केंद्र में ही फार्मासिस्ट के पद पर सखाराम पैकरा की पदस्थापना है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र के बाहर डाॅक्टर भारिया धूप में बैठे हुए थे। सुबह साढ़े 10 बजें के लगभग जब वह स्वास्थ्य केंद्र के अंदर जाने लगे, तब उन्होने फार्मासिस्ट सखाराम को बाहर रखे टेबल को अंदर करने की बात कही। डाॅक्टर के आदेश के बाद फार्मासिस्ट ने टेबल को अकेले अंदर करने में असमर्थता जता दी। जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी पिटाई कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *