महापौर के हाथों हुआ खादी महोत्सव का भव्य उद्घाटन,,,

Share this News..

कोरबा। स्थानीय घंटाघर मैदान निहारिका में महापौर के हाथों स्वदेशी खादी महोत्सव का भब्य उद्घाटन संपन्न हुआ। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 33 के मेयर इन काउंसिल के सदस्य पार्षद पालुराम साहु एवं सुख सागर निर्मलकर, पार्षद अनुज जायसवाल, मुकेश राठौर, देवी दयाल सोनी, आरिफ खान, अनवर राजा, कुंज बिहारी साहू, निहाल एवं शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों पत्रकारों सहित सभी हथकरघा प्रेमियों की उपस्थिति रही। स्थानीय घंटाघर मैदान में शाम 6:00 बजे स्वदेशी खादी महोत्सव, भव्य पारिवारिक प्रदर्शनी एवं बिक्री का भब्य उद्घाटन समारोह महापौर राज किशोर प्रसाद के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों की शानदार उपस्थिति रही । सभी ने उक्त प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं शहर वासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आए और स्वदेशी उत्पाद वस्तुओं को खरीदें एवं शिल्पियों का उत्साह बढ़ाएं। इस मौके पर आयोजन मंडली में वेद प्रकाश तिवारी अनुराग मिश्रा एवं अमरनाथ राव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं शहर वासियों से अपील किया की प्रदर्शनी में आए और प्रदर्शनी का लाभ उठाएं प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते, कश्मीरी सिल्क साड़ी, खादी की कुर्तियां, पानीपत के मोजे, भागलपुरी ड्रेस मटेरियल, जयपुर की लाख की चूड़ियां, मोजड़ी, बनारसी सिल्क साड़ी, हैदराबादी कॉटन साड़ी, पिलखुवा के बेडशीट, खेखड़ा बेडशीट, बंगाल की साड़ी, बंगाल के जुट बैग, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही के कारपेट, खुर्जा की क्रोकरी, जयपुर के मुखवास, त्रिचुर के कपड़े, गुजरात एवं राजस्थान के इमिटेशन ज्वेलरी, जयपुर की कुर्ती- लेगिंग्स, टॉप एवं घाघरा,चन्नाप्तनम खिलौने साहित तकरीबन 80हजार से अधिक बस्तुओं के साथ साथ घरेलू उपयोगी बस्तुओं का अद्भुत संगम एक ही छत के नीचे सिर्फ और सिर्फ कोरबा के घंटाघर मैदान में शहर वासियों के लिए विशेष सुविधाजनक एवं आकर्षण का केंद्र है। प्रदर्शनी में हथकरघा वस्तुओं पर 10% एवं हस्तशिल्प वस्तुओं पर 20% तक की विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। प्रदर्शनी का समय सुबह 11:00 से लेकर के रात्रि के 10:00 बजे तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *