Share this News..
खरगौन। नई सरकार, नए मुख्यमंत्री के खुले में मांस बिक्री पर रोक के पहले आदेश पर शुक्रवार से अमल करना शुरू हो गया है। सुबह खाद अधिकारी के साथ नगरपालिका अमले ने मांस दुकानों का रुख किया। खसखसवाड़ी, कालादेवल आदि स्थानों पर पुलिस के साथ पहुंचे अमले ने दुकानदारों के लाइसेंस जांचने के साथ ही नियमो का उल्लंघन पाए जाने पर सामान जब्त किया है। प्रसासनिक कार्रवाई के बाद मांस विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कई मीट विक्रेताओं ने नाराजगी एवं आपत्ति दर्ज कराने का प्रयास भी किया लेकिन अफसरों ने कार्रवाई जारी रखी।
मीट-मछलियों की दुकान के शटर गिरवा दिए. यह कार्रवाई उन दुकानों पर की गई जो खुलेआम सड़क के किनारे मीट-मछली काट रहे थे. माना जा रहा है कि दो-तीन दिन के अंदर इस फैसले का व्यापक असर देखने में आएगा. जहां कुछ दुकानदार मानसिक रूप से अपनी दुकान बंद करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं वहीं कुछ दुकानदार दबी जवान से विरोध करते भी नजर आए.
बाईट। एच एल अवासीया
फुडसेफ्टी आफिसर