Share this News..
कोरबा। शिक्षा विभाग ने लगातार बढ़ रहे तापमान के बाद 5 जिलों के स्कूलों के समय में बदलाव किया है। बीजापुर, खैरागढ़, मोहला मानपुर, बालोद और कोरबा में पहली पाली में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं सुबह 11:30 से दोपहर 4:30 बजे तक लगेंगी।सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर स्कूल के समय में बदलाव कर नए समय में स्कूल संचालित करने के लिए निजी और शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को आदेश दिया गया है। वहीं परीक्षा आयोजन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षाएं अपने निर्धारित तय समय में ही आयोजित होंगे।