Share this News..
कोरबा । 6 जून को कोरबा के श्वेता हॉस्पिटल में प्रसूता अंजली सिंह ऑपरेशन से प्रसव के बाद मौत हो गई थी । परिजनों ने श्वेता हॉस्पिटल संचालिका पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत रामपुर थाने में की थी । जिस पर संज्ञान लेते हुए कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस केस के लिए जांच समिति गठित कर दी गई है । जांच दल आगामी 7 दिनों के अंदर तथ्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा । जांच दल की टीम में डॉ श्रीमती सी के सिंह जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा , डीआर प्रीतेश विशेषज्ञ मेडिसिन स्व.बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय कोरबा ,डॉ आदित्य सिसोदिया स्त्री रोग विशेषज्ञ एसोसिएट्स प्रोफेसर स्व.बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय कोरबा,डॉ अतीक सिद्दीकी नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट कोरबा शामिल हैं।जांच दल को निर्देश दिए गए हैं कि वो सभी पहलुओं के निष्पक्ष व तथ्य परख जांच कर अपना स्पष्ट अभिमत रिपोर्ट के रूप में दर्ज करें ।