Share this News..
मनेन्द्रगढ़ । छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़जिले के पत्रकार की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव जंगल मे फेक दिया । हत्या की जानकारी मिलने पर जिले के कप्तान चंद्र मोहन सिंह दल बल के साथ मौके पार पहुंच गए । पत्रकार रईस अहमद अपनी तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था
बीती रात अज्ञात लोगों ने पत्रकार की हत्या कर चनवारीडाँड़ के मौहरीपारा जंगल मे फेंक दिया। घटना के वक्त उसकी तीन साल की बेटी और पत्नी मौजूद थे।