कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने ली मंत्री पद की शपथ,,, बधाई देने समर्थकों का लगा रहा तांता,,,

Share this News..

कोरबा । शुक्रवार की दोपहर राज भवन मे कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने मंत्री पद की शपथ ली। अपने जनप्रिय नेता के मंत्री बनने की खुशी में शामिल होने कोरबा से सैकड़ों समर्थक राजधानी रायपुर पहुंचे और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन से मिलकर बधाई दी । इस दौरान बधाई देने वालो का ताता लग गया।

सैकडो कि संख्या में कोरबा से रायपुर पहुंचे समर्थको ने कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन को बधाई देते फुल माला से लाद दिया और यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।

शपथ ग्रहण के बाद मंत्री लखन लाल देवांगन राज भवन से मंत्रालय पहुंचे और मंत्री मंडल के बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद वे अपने निज निवास स्थान कचना पहुंचे जहां उनका एक बार फिर से स्वागत सत्कार का सिलसिला शुरू हुआ जो देर तक चलता रहा।

गौरतलब है की कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन शनिवार की सुबह रायपुर से कोरबा के लिए रवाना होंगे। कोरबा में भी जगह जगह उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *