Share this News..
कोरबा । कोरबा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में आठ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास से हज़ारों की तादाद में प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद की गई हैं।
कोरबा पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 18 हज़ार 965 नग नशीली दवाएँ ज़ब्त की हैं। इसमें से कोरबा में 06 आरोपी पकड़े गए जिनके पास से 4917 नग प्रतिबंधित दवाएँ, नगदी और एक मोटरसाइकिल जब्त हुई।वहीं मुख्य आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम वाराणसी पहुँची और वहाँ से 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनके पास से 14 हज़ार से ज्यादा नशीली दवाएँ एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि जब्त नशीली दवाओं की कुल कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए आँकी गई है।एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस का कहना है कि नशे के इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी तलाश जारी है।