Share this News..
कोरबा । दीपावली त्यौहार मिलावटी व नकली सामान खपाने की आशंका को देखते हुए खाद्य एवं औषधि निरीक्षण की टीम सक्रिय हो गई है। टीम ने मंगलवार को जमनीपाली स्थित न्यू मधु स्वीट से खोवा व शहर के लकी सुपर मार्केट बासमती चावल का नमूना लिया है।
परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। टीम के औचक निरीक्षण से व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है।त्यौहारी मौसम को देखते बाजार में खरीदारी के लिए लोगाें की चहल-कदमी बढ़ गई। दीपावली अवसर होने की वजह से खाद्य सामान खासकर मिठाई की पूछ-परख बढ़ गई है। अवसर का लाभ उठाते हुए कई व्यापारी नकली खोवा व छेना से बनी कई तरह मिठाइयों को खपाने के जुगत में जुट गए हैं। मिक्चर, सोनपापड़ी, पेठा से जैसे सीलबंद और कालातीत मिठाइयों खुले प्लेट में सजाकर बचने की भी तैयारी चल रही है। इन तमाम गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों की टीम की सक्रियता बढ़ गई है।
जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक विकास भगत ने बताया कि मिलावट की आशंका को देखते हुए अपना मार्ट निहारिका से पोहा, दीपका स्थित दीप प्रोविजन स्टोर से स्पेशल पोहा, भवानी जनरल से आटा, टीपी नगर स्थित अलका सुपर मार्केट से सूजी, कोरबा ग्रामीण स्थित मीठी सुपर मार्केट से सरसों तेल व घी का सैंपल लिया गया हैं। इसी तरह वार्ड नंबर 33 स्थित लकी सुपर मार्केट से सरसों तेल और बासमती राइस, वार्ड नंबर 29 स्थित गायत्री सुपर मार्केट से शक्कर, जमनीपाली स्थित न्यू मधु स्वीट से खोवे का नमूना लिया गया है।