Share this News..
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा के हृदय स्थल पर निर्मित ओपन थिएटर मैदान में आयोजित गौरव कृष्ण गोस्वामी के कथावाचन में महिलाओ के गले से सोने के हार पार हो गए। तीन महिलाओ के गले से हार पार होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
गौरव कृष्ण गोस्वामी के कथावाचन सुनने भारी संख्या में महिलाएं पहुच रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई ।पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
गौरतलब है कि कोरबा में इससे पहले भी राम दरबार में कथा वाचिका जया किशोरी के कथा वाचन सुनने गईं दर्जनों महीलाओं के गले से सोने की चेन पार हुई थी जिसका पता नहीं चल सका । और एक बार फ़िर से ऐसी घटना होने से लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगता नज़र आ रहा है । अब देखना होगा कि क्या पुलिस के हाथ लुटेरों के गिरेबान तक पहुंच पाएंगे ?