छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जांजगीर नैला द्वारा वरिष्ठ अभियंता अमर चौधरी को सौंपा गया ज्ञापन,,,

Share this News..

जांजगीर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जांजगीर नैला के द्वारा वरिष्ठ अभियंता अमर चौधरी को नैला जांजगीर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एवं जल्द उपाय करने का आवेदन दिया गया।

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि जांजगीर नैला एवं उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं किए जाने से आसपास के ग्रामीण इलाकों एवं शहरी क्षेत्र में कारखाने एवं उद्योग धंधों का की कमर टूट गई है । इस वर्ष गर्मी के महीने में भी विद्युत की आपूर्ति ठीक से नहीं हुई । अभी तक जांजगीर में 132kv स्टेशन की स्थापना नहीं की जा सकी है जिससे बनारी से ही आ रहे कनेक्शन से जांजगीर नेैेला में आसपास के ग्रामीण इलाकों में नवागढ़ सलखन बलौदा पहरिया करमंदा तक दूर ग्रामीण इलाकों में भी यही से सप्लाई की जाती है जिसके कारण बिजली व्यवस्था निरंतर बाधित रहती है ।अत: जल्द से जल्द जांजगीर में 132के व्ही स्टेशन और कुलीपोटा में एक 33 के व्ही सब स्टेशन लगवाने के लिये निवेदन किया है। ट्रांसफार्मर बिजली के केबल बहुत से बिजली के उपकरण एवं सामान के लिए रायगढ़ या बिलासपुर डिपो पर निर्भर रहना पड़ता है जांजगीर का स्टोर रूम रायगढ़ है इसलिए निर्भरता रायगढ़ पर रहती है । कुछ भी सामान की जरूरत हो तो रायगढ़ से सामान आने के पश्चात ही काम हो पता है जांजगीर चेंबर में जांजगीर में एक स्टोर रूम शुरू करने का भी निवेदन किया है। मनोज अग्रवाल, अजय गट्टानी, भरत टहलानी , सुनील शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि जांजगीर नैला एवं उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ज्यादा उद्योग धंधे लगे हुए हैं जिनमें राइस मिल क्रेशर इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरिंग इंडस्टरीज ,कृषि आधारित मैन्युफैक्चरर, ब्रिक्स प्लांट इत्यादि लगे हुए हैं जिनमें बिजली ही उनकी रीड की हड्डी का काम करता है। व्यापार में बिजली ही इन व्यापारों का घाटा और फायदा तय करती है । बिजली नहीं होने से जनरेटर इत्यादि के द्वारा पूर्ति किए जाने पर व्यापार की लागत बढ़ जाती है। हमारे इन सभी व्यापार में ठेकेदारी आधारित एवं रोजी वाले लेबर जुड़े होते हैं वह मजदूर बिजली नहीं होने से हमारे क्षेत्र में काम करना नहीं चाहते हैं एवं छत्तीसगढ़ से पलायन कर जाते हैं यहां के व्यापारी भी हमारे शहर छोड़कर बड़े शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं ।

220 से वितरण हेतु 132 , 33 मुख्य स्टेशन सब स्टेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, वर्तमान में पूरे शहर में एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में बनारी 132 से ही डिस्ट्रीब्यूशन सभी तरफ किया गया है जांजगीर शहर में बिजली का बहुत दबाव बढ़ जाने से बनारी 132 से पर्याप्त सप्लाई व्यवस्था नहीं हो पाती है अतः जांजगीर में भी एक 132 स्थापित करने की आवश्यकता के लिये कहा है।कई जगहों पर विद्युत केबल गायब हो चुके हैं अथवा चोरी हो चुके हैं उनकी पूर्ति नहीं की गई है। दो वर्ष पहले नहरिया बाबा मंदिर से खोखसा ग्राम तक विद्युत केबल की चोरी हुई थी वह दोबारा नहीं लग पाई है सभी सब स्टेशनों में 20 से 25 गांव जुड़े हुए हैं इनमें कोई भी छोटा-छोटा फॉल्ट आता है तो विद्युत व्यवस्था ठीक करने हेतु लाइनमैंनो के द्वारा बार-बार बिजली बंद कर दी जाती है और अकारण बिजली व्यवस्था बाधित होने से उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं नैला जांजगीर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं राइस मिल एसोसिएशन के संजय भोपाल पुरिया एवं राइसमालर प्रिंस अग्रवाल ने कहा की नये कनेक्शन लेने के लिए अकारण बिजली विभाग के बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं राइस मिल की हालत बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने से राइस मिल की भी हालत बिगड़ रही है मिलिंग करने के लिए हमेशा बिजली नहीं मिल पाती जिससे मिलिंग में देरी होती है कपड़ा व्यापारी सुशील जैन ने भी बार बार बिजली बंद होने की शिकायत की एवं जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने का निवेदन किया है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की शिकायत के बाद अधिकारियों ने समस्या शहर की समस्याओं को ध्यान से सुना चेंबर के द्वारा एक-एक बिंदु पर क्रमानुसार विश्लेषण कर शिकायत की गई एवं कुछ जगह पर समाधान भी बताया गया इस शिकायत एवं समस्याओं पर बिजली विभाग के द्वारा जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर बिजली विभाग से एस ई जांजगीर अमर चौधरी जी , डी ई चांपा , जेई चांपा महेश जायसवाल, जेई जांजगीर सौरभ कश्यप मौजूद थे। एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष अजय गट्टानी कोषाध्यक्ष भरत टहलानी सह सचिव सुनील शर्मा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय भोपाल पुरिया राइस मिलर्स प्रिंस अग्रवाल कपड़ा व्यापारी सुशील जैन , रमेश अग्रवाल हार्डवेयर एवं क्रशर उद्योग राइस मिल संगठन से भी काफी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *